नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली के वसंतकुंज साउथ इलाके में एक शख्स ने हिंदू देवी-देवाताओं के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो बनाया। यह वीडियो शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर जमकर हंगामा हुआ और विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य हिंदू संगठनों के लोग वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स पर कार्रवाई की मांग करने लगे। लोग युवक की पहचान कर उसके घर के बाहर जमा होकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। मामले की सूचना के बाद वसंतकुंज साउथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों के बयान पर पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्जकर आरोपित युवक मोहम्मद शमशाद आलम को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मोहम्मद शमशाद आलम से पूछताछ कर रही थी, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उसने वीडियो कब और क्यों बनाया था।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 4 अक्टूबर को वसंतकुंज साउथ थाना पुलिस को सूचना मिली एक शख्स ने हिंदू देवी-देवताओं के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो बनाई है। वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में लोग उसके घर के बाहर विरोध करने के लिए पहुंचे हुए हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों के लोग छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास, रूबी नर्सरी पर जमा थे। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
