CRIME

शराब के नशे में छोटे भाई की हत्या

मृतक का फाइल फोटो

बिजनौर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) | धामपुर के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा में शराब के नशे में हुए पारिवारिक विवाद ने भयानक रूप ले लिया। शुक्रवार देर रात बड़े भाई ने अपने 26 वर्षीय दिव्यांग छोटे भाई मोनू सैनी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, मोनू अपने पुश्तैनी मकान के भूतल पर रहता था जबकि बड़ा भाई रवि सैनी दूसरी मंजिल पर रहता था। मोनू अविवाहित था और दाहिने पैर से पोलियोग्रस्त होने के बावजूद टेलरिंग का काम कर गुजर-बसर करता था। वहीं आरोपी रवि हलवाई का काम करता है। बताया गया कि दोनों भाइयों में अक्सर शराब पीने के बाद झगड़े होते रहते थे। शुक्रवार रात भी विवाद इतना बढ़ गया कि रवि ने गुस्से में आकर मोनू का गला दबा दिया।

शनिवार सुबह कमरे में शव मिलने पर मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की बहन आरती देवी और मौसी ममता देवी ने बताया कि दोनों भाइयों में कभी आपसी तालमेल नहीं रहा। मृतक की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी। परिवार का अधिकांश हिस्सा बाहर रहकर मजदूरी करता है, जबकि आरोपी रवि ने पांच साल पहले एक पुत्री को गोद ले रखा है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पूरी पुष्टि होगी। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top