नैनीताल, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल नगर के तल्लीताल क्षेत्र में बुधवार देर रात लेन-देन के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर कांच की बोतल से वार कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसरा नगर के तल्लीताल हरिनगर क्षेत्र निवासी रवि कुमार और उनके छोटे भाई आकाश के बीच बुधवार देर रात्रि विवाद हो गया। बताया गया कि विवाद के समय आकाश शराब के नशे में था। विवाद बढ़ने पर उसने बड़े भाई रवि के सिर पर कांच की बोतल से वार कर दिया। इससे रवि का सिर लहूलुहान हो गया और वह गंभीर घायल हो गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिसकर्मी आरक्षी राजकुमार कंबोज और अन्य कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और घायल रवि को तत्काल बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनके सिर पर नौ टांके लगाए। थाना प्रभारी मनोज नयाल ने बताया कि दोनों भाइयों से पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
