Chhattisgarh

संशोधित: भारत नशा मुक्ति संदेश लेकर धमतरी के युवा तुलसीराम साहू साइकिल से हुए नागपुर रवाना

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर दी शुभकामनाएं

धमतरी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) ।नशामुक्त समाज की दिशा में प्रेरक पहल करते हुए धमतरी जिले के ग्राम पतेरापारा निवासी युवा तुलसीराम साहू ने 11 नवंबर को साइकिल यात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा “भारत नशा मुक्ति संदेश” के साथ धमतरी से नागपुर (महाराष्ट्र) तक चलेगी।

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने तुलसीराम साहू को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उनके सामाजिक सरोकारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि तुलसीराम का यह प्रयास समाज में नशा मुक्त जीवन के प्रति जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम बनेगा। दृढ़ संकल्प और सेवा भावना से ही सामाजिक परिवर्तन संभव है।कलेक्टर मिश्रा ने तुलसीराम से उनकी यात्रा की तैयारियों की जानकारी ली और सर्द मौसम को देखते हुए आवश्यक वस्तुएं एवं गर्म कपड़े साथ रखने की सलाह दी। कलेक्टर ने कहा कि तुलसीराम साहू का यह प्रयास समाज में नशा मुक्ति के प्रति चेतना जगाने की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण बन रहा है।

उल्लेखनीय है कि तुलसीराम साहू इससे पूर्व भी साइकिल से छह राज्य छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब की यात्रा पूरी कर चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 32 दिनों में लगभग 5200 किलोमीटर की दूरी तय की थी। यह यात्रा उन्होंने छह अप्रैल 2025 (रामनवमी) के अवसर पर माँ विंध्यवासिनी मंदिर, धमतरी से प्रारंभ की थी, जिसका उद्देश्य था नशे के खिलाफ जन-जागृति। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पवन प्रेमी, समाज कल्याण विभाग की उप संचालक डॉ. मनीषा पाण्डे, तथा खेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

तुलसीराम ने बताया कि इस अभियान की प्रेरणा उन्हें व्यक्तिगत अनुभवों से मिली। उनके छोटे भाई की मानसिक स्थिति नशे की लत के कारण बिगड़ गई थी, जिससे वे गहराई से प्रभावित हुए। उन्होंने बचपन में भी कई युवाओं को नशे की चपेट में आते देखा, जिसने उन्हें समाज में जागरूकता फैलाने की प्रेरणा दी।उन्होंने बताया कि नागपुर पहुंचने के बाद वे 16 नवम्बर को धमतरी वापस लौटेंगे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा