
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम सिवनी अटल चौक क्षेत्र में धारदार हथियार लहराकर लोगों को भयभीत करने वाले आरोपित को आज रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से एक धारदार फरसा भी बरामद किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना चांपा की टीम नियमित पेट्रोलिंग पर थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिवनी के अटल चौक बूढ़ी मंदिर के पास एक युवक फरसा लहराते हुए आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप तथा एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया, जिसने पूछताछ में अपना नाम अंकुर राठौर (उम्र 20 वर्ष), निवासी अमहा पारा सिवनी, थाना चांपा बताया। आरोपी के पास से एक धारदार फरसा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसी किसी भी आपराधिक हरकत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा), प्रधान आरक्षक पुष्पा साहू, आरक्षक वीरेश सिंह तथा आरक्षक शंकर राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी