Delhi

कॉलेज जाती छात्रा पर युवक ने फेंका तेजाब

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के भारत नगर इलाके में रविवार को दिनदहाड़े 20 वर्षीय युवती पर एसिड अटैक की सनसनीखेज वारदात सामने आई। आरोपित युवती का परिचित बताया जा रहा है, जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उस पर तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता को गंभीर अवस्था में दीप चंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, 26 अक्टूबर को भारत नगर थाना पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवती को एसिड से झुलसी हालत में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि वह मुकुंदपुर की रहने वाली है और ग्रेजुएशन की दूसरी वर्ष की छात्रा है। रविवार सुबह वह अशोक विहार स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज में अतिरिक्त क्लास के लिए जा रही थी।

इसी दौरान उसके परिचित जितेंद्र अपने दो साथियों ईशान और अरमान के साथ बाइक पर वहां पहुंचा। ईशान ने एक बोतल अरमान को दिया। जिसके बाद अरमान ने उस पर एसिड फेंक दिया। पीड़िता ने चेहरे को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए। वारदात के बाद तीनाें आरोपित मौके से फरार हो गए।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र काफी समय से उसका पीछा करता था और करीब एक माह पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। पुलिस का कहना है कि यह पुरानी रंजिश और अस्वीकृत संबंध का मामला प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और सबूत जुटाए। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

——————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top