Maharashtra

पुणे में दिनदहाड़े युवक की हत्या, तीन हमलावर फरार

मुंबई, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के पुणे जिले के बाजीराव रोड पर स्थित मखनी मिसल के पास मंगलवार को दोपहर में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर तीन हमलावर फरार हो गए। खडक़ पुलिस स्टेशन की टीम सीसीटीवी के सहयोग से हमलावरों की तलाश कर रही है।

खडक़ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकांत चव्हाण ने बताया कि इस घटना में मृत युवक की पहचान मयंक खरारे (17) के रूप में हुई है। चव्हाण ने बताया कि आज दोपहर में करीब तीन बजे मयंक खरारे अपने मित्र के साथ दोपहिया वाहन से बाजीराव रोड पर स्थित मखनी मिसल के सामने से गुजर रहे थे। उसी समय पीछे से दो पहिया वाहन से तीन लोग नकाब पहन कर आए और खरारे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में खरारे गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हमलावर घटनास्थल पर ही धारदार हथियार छोडक़र भाग गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव