Jharkhand

रिम्स की चौथी मंजिल से युवक ने लगाई छलांग, हालत गंभीर

फाइल फोटो रिम्स

रांची, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) की चौथी मंजिला से एक युवक ने छलांग लगाई है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवक की पहचान बुंडू थाना क्षेत्र निवासी जलधर मुंडा के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, युवक अपनी पत्नी के साथ गोतनी (पति के भाई की पत्नी) की डिलीवरी कराने के लिए बुंडू से रिम्स आया था। इसी दौरान उसने अचानक चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। फिलहाल छलांग लगाने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे