बिलासपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंडी भराड़ी पुल के पास रविवार को एक युवक द्वारा पुल से छलांग लगाने की घटना सामने आई है। घटना को एक वाहन चालक ने अपनी आंखों से देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाना झंडूता को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर राहत और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार छलांग लगाने वाला युवक अम्बोह (भोटा) का रहने वाला बताया जा रहा है, जो बद्दी में नौकरी करता था। पुल के समीप मंडी भराड़ी साइड में एक मोटरसाइकिल (HP 21C 8808) खड़ी मिली है। वाहन की जांच के दौरान पता चला कि यह बाइक राजीव कुमार पुत्र जागीर सिंह, गांव अम्बोहा, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर के नाम पर रजिस्टर्ड है।
पुलिस ने युवक की पहचान की पुष्टि और तलाश अभियान शुरू कर दिया है। घटनास्थल पर स्थानीय गोताखोरों और बचाव दल की मदद से खोज अभियान जारी है।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है और सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
