
झुंझुनू, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । झुंझुनू रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का उतरते समय बैलेंस बिगड़ गया जिससे वह प्लेटफॉर्म पर जोर से गिर पड़ा। इससे उसके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। घायल को बीडीके हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।
पिलानी निवासी राहुल शर्मा(33) पुत्र परमेश्वर लाल शर्मा झुंझुनू से सूरजगढ़ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। वह गलती से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर थोड़े समय के लिए रुकी दुरंतो ट्रेन में चढ़ गया और ट्रेन के चलते ही जल्दबाजी में वापस उतरने की कोशिश की। इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म पर जोर से गिर पड़ा। इससे उसके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं।
मौके पर मौजूद जीआरपी के कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार नेघायल युवक को बीडीके अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसके सिर में गहरी चोट, छाती में दर्द और पैर में गंभीर फ्रैक्चर की आशंका जताई। डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद युवक की स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे तुरंत जयपुर रेफर कर दिया।
जीआरपी कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि युवक के पास से मिले टिकट और सामान की जांच की। राहुल शर्मा के पास झुंझुनू से सूरजगढ़ जाने वाली ट्रेन का टिकट मिला जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वह अपने गंतव्य को लेकर कंफ्यूजन में दुरंतो ट्रेन में चढ़ गया था। परिजन को सूचना देने के बाद पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी दर्ज की।
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश