Bihar

अनियंत्रित ऑटो की टक्कर से युवक की मौत, चालक फरार

मृतक के परिजन

भागलपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेशी चौक के पास शुक्रवार को हुए सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे जा रहे राहुल कुमार नामक युवक को जोरदार टक्कर मार दी।

घटना के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल राहुल को सुलतानगंज रेफरल अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार चालक की तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top