Uttar Pradesh

बेकाबू डंपर ने बाइक सवारों को कुचला, युवक की मौत

सांकेतिक फाेटाे

बाराबंकी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सुबेहा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बेकाबू डंपर ने मोटर साइकिल सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबिक दूसरा युवक घायल है। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाकर मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।

सुबेहा थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में जान गवांने वाले मृतक की पहचान गोविंद के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम कैलाश है। दोनों मकरइ मुस्तफाबाद गांव के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी पर आए घरवालाें से पूछताछ में पता चला है कि दोनों मजदूरी करते हैं और इसी सिलसिले में आज सुबह बाइक से शुकुल बाजार गए थे। काम न मिलने पर घर वापस लौट रहे थे, तभी अनवरी के पास शुकुल बाजार की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। ​डंपर के पिछले ​पहिये के नीचे आने से गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। घायल कैलाश को पुलिस ने सीएचसी शुकुल बाजार पहुंचाया। चालक डंपर को छोड़कर फरार हो गया है। डंपर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top