नई दिल्ली, 29 जून (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंतकुंज नॉर्थ स्थित मसूदपुर गांव में शनिवार शाम एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की शिनाख्त गांव पिलशी, बदायूं, उत्तर प्रदेश निवासी उदयभान (23) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
शनिवार शाम को उसका भाई काम से लौटा तो उसने देखा कि भाई पंखे पर मफलर के सहारे फंदे से लटका है। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। युवक को फंदे से उतारकर सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद उदयभान का शव परिवार के हवाले कर दिया है। पुलिस उसके परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या की वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया है। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि उदयभान करीब 45-50 दिन पूर्व काम की तलाश में अपने बड़े भाई हेतराम (27) के पास मसूदपुर गांव में आया था। मसूदपुर में ही मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। भाई ने उसे यहां काम दिलवा दिया था। फिलहाल उसकी रात की शिफ्ट चल रही थी।
शनिवार को भाई काम पर चला गया। इस बीच उदयभान घर में मौजूद था। शाम को जब भाई वापस लौटा तो उसने भाई को फंदे से लटका देखा। उदयभान ने ऐसा कदम क्यों उठाया परिजन भी इसको लेकर परेशान हैं। परिवार का दावा है कि उदयभान बिल्कुल ठीक-ठाक था। अब ऐसा क्या हुआ कि उसने मौत को गले लगा लिया, इसकी जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
