CRIME

जींद के सुरजाखेड़ा के पास युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में चार लोगों पर लगाया आरोप

गढ़ी थाना प्रभारी एसआई मनोज कुमार ग्रामीणों से बात करते हुए।

जींद, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के जींद जिले में गांव सुरजाखेड़ा के निकट बुधवार रात 28 वर्षीय जगतार, गांव गुरथली निवासी, ने रजबाहे की पटरी पर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें उसने गांव के ही राजेश सहित चार लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।जगतार ने वीडियो में कहा कि राजेश और उसके परिजन उसे 21 दिसंबर 2023 के हत्या के मामले में झूठा फंसाने की धमकी दे रहे थे। समझौते के लिए 20 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। जेल जाने के डर से उसने यह कदम उठाया। उसने भाई से अपने 10 वर्षीय बेटे और 7 वर्षीय बेटी का ख्याल रखने की अपील की।

गढी थाना प्रभारी मनोज ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top