
– सुसाइड नोट में लिखा – “तुम खुश रहना”
मीरजापुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की शाम एक अज्ञात युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। स्टेशन मास्टर की सूचना पर चौकी प्रभारी राजेश कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जीआरपी के सहयोग से शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की।
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें युवक ने किसी लड़की के नाम संदेश लिखा है— “तुम बोल रहीं थीं कि जाओ मर जाओ, तो हम मरने जा रहे हैं। तुम खुश रहना।” इसके अलावा उसने अपने चाचा से माफी मांगते हुए लिखा है कि उन्होंने उसका बहुत सहयोग किया लेकिन वह जीवन से निराश हो गया।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रपंच से जुड़ा प्रतीत होता है। चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
