
– सेवा पखवाड़ा के लिए पर्यटन विभाग ने बनाई योजना
– नारनौल को विरासत नगरी बनाने की मुहिम होगी तेज
चंडीगढ़, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन तक राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के दौरान प्रदेश का विरासत व पर्यटन विभाग विरासत की हिफाजत अभियान चलाएगा। विशेष कार्य योजना के तहत युवाओं, विशेषकर स्कूल, कालेज के विद्यार्थियों का भ्रमण करवाते हुए इतिहास से जोड़ा जाएगा। अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 18 सितंबर को विरासत नगरी नारनौल से करेंगे। यह जानकारी सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मंगलवार काे दी।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने चंडीगढ़ में सेवा पखवड़ा अभियान के निमित्त विरासत व पर्यटन विभाग की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रदेश भर में प्रस्तावित सेवा पखवाड़ा अभियान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में अलग-अलग विभागों को इस अभियान के तहत दिन निर्धारित किए गए थे। इस कड़ी में 18 सितंबर को विरासत की हिफाजत अभियान के तहत आधा दर्जन कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अभियान की शुरूआत खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बावड़ियों, मकबरों और महलों के लिए मशहूर नारनौल में विरासत स्मारकों के जीर्णोद्धार से शुभारंभ से करेंगे। उनके साथ-साथ प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक चिन्हित 75 ऐतिहासिक स्थलों पर कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जहां स्कूल, कालेजों के विद्यार्थियों को उनके नजदीकी ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करवाते हुए इतिहास से रूबरू करवाया जाएगा।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रदेश के 33 ऐतिहासिक धरोहरों, स्मारकों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरूद्वारों, झीलों, पार्कों एवं पर्यटक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाते हुए कमरों, शौचालयों व हरित क्षेत्रों के सुधार पर जोर दिया जाएगा।
हरियाणा की सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण समेत विभिन्न विषयों पर जूनियर, सीनियर श्रेणी के युवाओं की पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और इनका आयोजन कला एवं सांस्कृतिक विभाग हरियाणा के साथ मिलकर किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
