

—प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे के तैयारियों का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा, समीक्षा बैठक में अफसरों को दिया दिशा—निर्देश
वाराणसी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, यातायात नियंत्रण और जनसभा स्थल की मूलभूत सुविधाओं को समयबद्ध और दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। इसके पहले मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के लिए अब तक किए गए तैयारियों की अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से जानकारी ली।
बैठक में मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सेवापुरी विधानसभा के बनौली में प्रस्तावित जनसभा स्थल पर पेयजल, टॉयलेट, बैठने की व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बरसात से सुरक्षा और साफ-सफाई जैसे इंतजामों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान पूरे महानगर में स्वच्छता अभियान को गति दी जाए और वार्डवार समितियों का गठन कर अभियान को सतत जारी रखा जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने नगर निगम को निर्देशित किया कि शहर में कहीं भी जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हो और सभी नालियों की सफाई समय से पूरी कर ली जाए। पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूट पर ट्रैफिक जाम की कोई स्थिति न उत्पन्न हो और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कोई खामी न रहे, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें। साथ ही, सभा स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह रोक लगाने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावण मास में प्रधानमंत्री का वाराणसी आगमन हो रहा है, हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि कार्यक्रम को व्यवस्थित तथा सफल तरीके से आयोजित कराएं।
बैठक के प्रारंभ में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे से जुड़ी सभी परियोजनाओं, शिलान्यास और लोकार्पण से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। वहीं, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कानून व्यवस्था, पार्किंग, जनसभा स्थल की सुरक्षा, सेफ हाउस और यातायात योजना पर आधारित प्रस्तुति दी।
——इनकी रही उपस्थिति
समीक्षा बैठक में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’,विधायक डॉ अवधेश सिंह, त्रिभुवन राम, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ सुनील पटेल, डॉ नीलकंठ तिवारी, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, डीआईजी वैभव कृष्णा, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एडीजी जोन पियूष मोर्डिया, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएफओ स्वाति श्रीवास्तव और अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी बैठक में शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
