
-योगेश को दिया गया माय भारत एनएसएस राष्ट्रीय सम्मान
गुरुग्राम, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला के युवा समाजसेवी को राष्ट्रपति ने मंगलवार को सम्मानित किया। योगेश गुरुग्राम जिला के खंड पटौदी मंडी के गांव मिलकपुर गांव के रहने वाले हैं। राष्ट्रपति से सम्मानित होने वाले योगेश दक्षिण हरियाणा के सबसे कम उम्र के समाजसेवी हैं।युवा समाजसेवी योगेश चौधरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय स्तर के माय भारत एनएसएस पुरस्कार से नवाजा है। यह सम्मान उन्हें पर्यावरण संरक्षण, युवा सशक्तिकरण और नशामुक्त भारत जैसे अभियानों में योगदान के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार देश के 40 लाख स्वयंसेवकों में से 30 युवाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाता है। योगेश चौधरी यह सम्मान पाने वाले दक्षिण हरियाणा के सबसे कम उम्र के समाजसेवी है। यह सम्मान मिलने उनके पैतृक गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई और मिठाइयां बांटी गई। उन्होंने समाज सेवा की शुरुआत छात्र जीवन में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी में एनएसएस से शुरू की थी। इसके बाद यूथ सोशल-ग्राम फाउंडेशन की स्थापना की है, जो नशामुक्त और आत्मनिर्भर भारत के लिए बड़ा मंच है। इसमें 18 राज्यों के लगभग पांच हजार से अधिक युवा जुड़े हैं। वह पर्यावरण संरक्षण, महिला व युवा सशक्तिकरण के लिए काम किया। वह रक्तदान करने के साथ इसके लिए बढ़ावा देते हैं। कोविड कॉल में वह लोगों के सेवा बढक़र योगदान दिया। योगेश ने इस सम्मान का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, मित्रों और सहयोगियों को दिया। उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से समाज सेवा शुरू की थी। कभी नहीं सोचा था कि यह मुकाम हासिल होगा।
(Udaipur Kiran)
