
योगेश कोहली की वर्ल्ड रैंकिंग 67 पर पहुंची
हिसार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । डीएलटीए की ओर से दिल्ली एवं गुडग़ांव में आईटीएफ
एमटी 100 वल्र्ड मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में
देश-विदेश के टेनिस के अनेक सीनियर खिलाडिय़ों ने भाग लिया। हिसार के सीनियर टेनिस खिलाड़ी
योगेश कोहली ने इस चैंपियनशिप में अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आईटीएफ ट्रॉफी-2025
अपने नाम की।
शनिवार को सम्पन्न हुई सीनियर टेनिस प्रतियोगिता में
वर्ष 2025 का उनका यह 9वां टाइटल है। उन्होंने बताया कि आठ दिवसीय इस प्रतियोगिता के
अंतिम दिन परिणाम घोषित किए गए जिसमें उन्हें शानदार खेल के दम पर ट्रॉफी मिली। ज्ञात
रहे कि यह प्रतियोगिता दुनिया भर के सीनियर टेनिस खिलाडिय़ों की रैंकिंग के लिए होती
है जिसमें खिलाडिय़ों के खेल के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी वल्र्ड रैंकिंग निर्धारित
की जाती है। वर्तमान में योगेश खिलाड़ी की वर्ल्ड रैंकिंग 67 है जो कि पहले 141 थी।
योगेश कोहली लगातार अपने खेल में निपुणता ला रहे हैं और उनकी वर्ल्ड व इंडिया रैंकिंग
में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। योगेश कोहली ने कहा कि ये प्रतियोगिताएं तो केवल पड़ाव
हैं। उनका लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने का है जिसके लिए वे पूरी
जी-जान से जुटे हैं। कोहली हिसार में जीजेयू स्थित टेनिस कोर्ट में प्रैक्टिस करते
हैं और खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण भी देते हैं। योगेश कोहली भारत के सीनियर टेनिस खिलाड़ी
हैं तथा इंटरनेशनल टेनिस रैंकिंग में पूरे विश्व में उनका बेस्ट रेंक 67 है। उन्होंने
कहा कि उनका उद्देश्य टेनिस के खेल में हिसार का नाम देश व पूरी दुनिया में रोशन करने
का है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
