

– ऐतिहासिक दुर्ग पर हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, मंत्री-सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों ने किया सामूहिक योगाभ्यास
ग्वालियर, 21 जून (Udaipur Kiran) । देश और दुनिया के साथ ग्वालियर जिले में भी शनिवार को 11वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गाँव-गाँव और शहर-शहर में सामूहिक योग कार्यक्रम हुए। ग्वालियर के ऐतिहासिक दुर्ग पर स्थित राजा मानसिंह तोमर के महल की आभा में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में सांसद भारत सिंह कुशवाह भी शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उदबोधन का सीधा प्रसारण भी हुआ।
मंत्री नारायण सिंह कुशवाह व सांसद भारत सिंह, जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, सूचना आयुक्त उमाशंकर पचौरी, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय व आईआईटीटीएम के निदेशक आलोक शर्मा ने सामूहिक योगाभ्यास किया। साथ ही जनप्रतिनिधिगण, योग संस्थाओं से जुड़े नागरिक, विद्यार्थी, शिक्षक गण व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक सामूहिक योग में शामिल हुए।
समृद्ध व विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी योग अपनाएँ: कुशवाह
मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने इस अवसर पर कहा भारत के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर पिछले 11 साल से पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समृद्ध व विकसित भारत के निर्माण के लिये देश के हर नागरिक का शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है। नियमित योगाभ्यास से यह संभव है। इसलिए सभी लोग योग को अपनी दिनचर्या का अंग बनाएं। योग करने से हमें नई ऊर्जा मिलती है। योग से शारीरिक ही नहीं मानसिक मजबूती भी मिलती है।
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया ने योग को अपनाया है। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। साथ ही कहा कि योग से मन को शांति मिलती है, बुद्धि का विकास होता है और शरीर निरोगी रहता है। इसीलिए योग को भी तपस्या व साधना कहा गया है।
सूचना आयुक्त उमाशंकर पचौरी ने कहा कि चित्त की वृत्तियों को शांत करना मानव जीवन का ध्येय होता है। योग के माध्यम से यह काम बखूबी ढंग से हो जाता है। योग से सम्पूर्ण जीवन पद्धति को सुव्यवस्थित ढंग से अपनाया जा सकता है और इससे चारों पुरुषार्थ अर्थ, धर्म, काम व मोक्ष प्राप्त किए जा सकते हैं।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद प्रतिभागियों ने जब एक साथ-एक संकेत पर योगाभ्यास व प्राणायाम किए तो सम्पूर्ण वातावरण योगमय हो गया। आकाशवाणी व सीधे प्रसारण के जरिए मिल रहे पल-पल के संकेतों पर योगाभ्यास किया गया। सामूहिक योगाभ्यास ने लोगों के मानस पटल पर योग के प्रति गहरी छाप छोड़ी।
जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि जिले में 11वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लगभग 2650 स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुए। इन सभी कार्यक्रमों में कुल मिलाकर लगभग दो लाख 30 हजार प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
जिला न्यायालय में भी हुआ सामूहिक योगाभ्यास
नवीन जिला न्यायालय परिसर में भी उत्साह व गरिमा के साथ 11वाँ विश्व योग दिवस मनाया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित किशोर के मुख्य आतिथ्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राम हॉस्पिटल, ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व योग दिवस पर योग के रूप में स्वास्थ्य और मानसिक शांति का समागम देखने को मिला। इस आयोजन में न्यायिक अधिकारी, शहर के वरिष्ठ चिकित्सक तथा समाजसेवी संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री ललित किशोर ने योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन बताया। उन्होंने कहा कि योग केवल व्यायाम ही नहीं, बल्कि आत्मा और शरीर को संतुलित करने की एक जीवनशैली है। समाज में योग का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आह्वान भी उन्होंने इस अवसर पर किया।
कार्यक्रम में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. बृजेश सिंघल ने योग के वैज्ञानिक पक्ष को रेखांकित करते हुए बताया कि नियमित योगाभ्यास से अनेक रोगों की रोकथाम की जा सकती है। विशेष अतिथियों में डॉ. पुनीत रस्तोगी व डॉ. प्रिया रुनवाल शामिल रहे। दोनों अतिथियों ने योग के माध्यम से हृदय रोगों और महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं में सुधार की दिशा में योग के प्रभावशाली योगदान को रेखांकित किया।
केन्द्रीय जेल में भी मना योग दिवस
इसके अतिरिक्त योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल ग्वालियर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के सहयोग से योग दिवस का आयोजन किया गया। शिविर में लीगल एड डिफेंस काउंसिल से डिप्टी चीफ प्रवीण मित्तल एवं ओमप्रकाश भार्गव, केंद्रीय जेल ग्वालियर के अधीक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
(Udaipur Kiran) तोमर
