मीरजापुर, 19 जून (Udaipur Kiran) । शासन के निर्देशानुसार 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। इसी क्रम में 20 जून की सुबह 6:30 बजे फतहां स्थित महारानी अहिल्याबाई होल्कर घाट पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस विशेष योग सत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे और जनसामान्य के साथ योगाभ्यास करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक श्याम सुंदर केसरी, जो भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भी हैं, ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनाएं और कार्यक्रम को सफल बनाएं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
