

हरिद्वार, 16 जून (Udaipur Kiran) । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व आयोजनों की शृंखला में आयुर्वेद एवंं यूनानी विभाग तथा उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के तत्वावधान में रन फॉर योग का आयोजन किया गया। सुबह 6:30 बजे ऋषिकुल परिसर से आरंभ होकर चंद्राचार्य चौक तक हुए रन फ़ॉर योग का प्रोफेसर नरेश चौधरी, डॉ. विक्रम रावत एवं डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा संचालन किया गया।
मुख्य अतिथि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति (डॉ.) अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि योग केवल कसरत नहीं बल्कि यह पूर्ण जीवन पद्धति है। उच्च रक्तचाप एवं हृदय विकार जैसी गंभीर बीमारियों का योग के नियमित अभ्यास से प्रभावी उपचार संभव है।
अध्यक्षता कर रहे डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि योग बच्चों में एकाग्रता और अनुशासन तो वृद्धजनों में शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक स्थिरता लाता है। योग एक चमत्कारी विज्ञान है। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर स्वास्तिक सुरेश, योग दिवस के नोडल अधिकारी डॉ. घनेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि योग की यह धारा मानवता को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य प्रदान कर रही है।
राष्ट्रीय आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय ने कहा कि करें योग रहे निरोग के नारे के साथ योग जन-जन तक पहुंचे, यही हमारा लक्ष्य है।
रन फ़ॉर योग रैली में ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज के चिकित्सा विद्यार्थी, अध्यापकों व स्टाफ के साथ सैकड़ों नागरिक भी सम्मिलित हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
