
गुवाहाटी, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की इकाई योग विकास केंद्र ने गुवाहाटी स्थित सुरदर्शनालय सभागार में बड़े उत्साह के साथ अपना चौथा स्थापना दिवस मनाया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के असम क्षेत्र प्रचारक बशिष्ठ बुजरबरुवा ने कहा कि भारतीय योग परंपरा मनुष्य को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाकर “नर-नारायण” में परिवर्तित करने की क्षमता रखती है।
भारतीय योग संस्कृति एवं योग चिकित्सा केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष योगाचार्य शुभाशीष कर ने योग के वैज्ञानिक आधार पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा राज्य में योग विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।
कार्यक्रम में योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें 100 से अधिक योग प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और योग पर हुए व्याख्यानों से प्रेरणा प्राप्त की।
कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर ठाकुरिया ने किया। प्रतिभागियों ने योग अभ्यास एवं प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योग विकास केंद्र और आरएसएस के प्रति आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
