Uttar Pradesh

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 254 मंडलों में मनाया जायेगा योग दिवस : प्रकाश पाल

बैठक करते क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल

कानपुर, 17 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्र के सभी मंडलों में 19 से 20 जून तक योग दिवस की पूर्व तैयारियों के तहत योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 21 जून को सभी 254 मंडलों में एक साथ योग दिवस मनाया जाएगा। साथ ही 23 जून को महान विचारक एवं जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने क्षेत्रीय कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दीं।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए सभी जिलों में संयोजकों की नियुक्ति कर दी गई है। साथ ही, प्रत्येक मंडल स्तर पर भी संयोजक एवं सह-संयोजक नियुक्त किए गए हैं। जो योग दिवस के सफल संचालन के लिए जिम्मेदार होंगे। 23 जून को महान विचारक एवं जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इन संगोष्ठियों में प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेंगे और डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रनिर्माण में योगदान पर प्रकाश डालेंगे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि वे पूर्ण निष्ठा और सक्रियता के साथ इन अभियानों में सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि जन-जन तक इन आयोजनों का संदेश पहुंचे और देश के प्रति जागरूकता एवं राष्ट्रीय भावना और सुदृढ़ हो।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे इस योग दिवस के क्षेत्रीय संयोजक एवं अचल गुप्ता सह संयोजक बनाए गए हैं। बैठक में पूनम द्विवेदी, मोहित सोनकर, आलोक शुक्ला, पवन पांडे, ऋषभ शुक्ला, योगेन्द्र गुप्ता, पंकज गुप्ता, जितेंद्र सचान आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top