
औरैया, 20 जून (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की दसवीं वर्षगांठ पर आयोजित योग सप्ताह अंतर्गत जनपद के प्रसिद्ध संगम तीर्थ क्षेत्र पंचनद पर भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया।
–एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग संकल्प को मूर्ति रूप देते हुए सम्पूर्ण विश्व में 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इससे पूर्व एक सप्ताह तक देश भर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर योग सप्ताह का आयोजन कर योग की महत्ता एवं योग करने के लाभ का संदेश व योग प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र एवं पांच नदियों के संगम स्थल पंचनद तट पर योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया।
योग शिविर में नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह (उप जिलाधिकारी) माधौगढ़ के संरक्षण में डॉ रश्मि वशिष्ठ, डॉ रणविजय एवं चंद्रशेखर सोनी के नेतृत्व व संचालन में भव्य व्यवस्था के साथ योग प्रशिक्षक अरुण कुमार द्विवेदी द्वारा पंचनद तट पर सैकड़ों लोगों को योग करवा कर योग से होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई ।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
