Haryana

पानीपत में अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा

पानीपत में अवैध कालोनियों अवैध निर्माण को गिराती जेसीबी मशीन

पानीपत, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत में जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया। विभाग की कार्रवाई अवैध निर्माण और कॉलोनी काटने वालों पर नकेल डालने के उद्देश्य से की गई। टीम ने अभियान के दौरान करीब 38 एकड़ क्षेत्र में फैली 6 अवैध कॉलोनियों, 4 अवैध निर्माण व एक डाई हाउस को ध्वस्त किया। जिला योजनाकार प्रवर्तन सुमित मलिक ने बताया कि हड़ताड़ी, बिंझौल, पानीपत तरफ अफगान एवं तरफ इंसार में अभी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी शामिल रहा। टीम के अधिकारियों ने बताया कि तोड़फोड़ के दौरान किसी प्रकार का विवाद नहीं हो इसके लिए पुलिम टीम मौजूद रही।

जिला नगर योजनाकार सुमित मलिक ने बताया कि प्रशासन लगातार अब ऐसी अवैध कॉलोनियों पर निगरानी रख रहा है, जो बिना अनुमति के काटी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों में भूखंड खरीदने वाले लोग भविष्य में बड़ी परेशानी का सामना कर सकते हैं। ऐसे क्षेत्रों में सरकार की ओर से सड़क, पानी, बिजली या सीवरेज उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने अभियान के दौरान कार्रवाई वाले क्षेत्र में लोगों से कहा कि वह केवल वैध और स्वीकृत कॉलोनियों में ही भूखंड या मकान खरीदें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई या आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।जिला नगर योजनाकार और जिला प्रशासन की टीम जैसे ही इन कॉलोनी में कार्रवाई करने के लिए पहुंची तो अवैध कब्जा करने वाले लोगों मे हड़कंप मच गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top