
शिमला, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है और अब पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आगामी दिनों में मौसम के तेवर और कड़े होने वाले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने 5 से 7 अक्तूबर तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में ओलावृष्टि, भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 4 अक्तूबर तक ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है और दिन में धूप खिली रहेगी, हालांकि सोलन, सिरमौर, चम्बा और कांगड़ा जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद 5 अक्तूबर से प्रदेश भर में मौसम पूरी तरह से बिगड़ जाएगा। इस दिन ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों में ओलावृष्टि, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका है।
6 अक्तूबर को मौसम के सबसे ज्यादा कड़े तेवर देखने को मिलेंगे। इस दिन कई इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा, ओलावृष्टि और तेज आंधी की संभावना जताई गई है। वहीं 7 अक्तूबर को भी ओलावृष्टि और भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। लगातार बारिश और ओलावृष्टि के चलते पहाड़ी इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी और मौसम ठंडा हो जाएगा।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश दर्ज हुई। किन्नौर जिले के भावनगर में सर्वाधिक 88 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। इसके अलावा हमीरपुर जिला के सुजानपुर टीहरा में 37 मिमी, सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में 22 मिमी, कांगड़ा में 17 मिमी, नगरोटा सुर्रियाँ में 14 मिमी और कोठी में 13 मिमी बारिश दर्ज हुई।
मौसम में आये बदलाव से राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की गिरावट आई है। शिमला में बुधवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री, सुंदरनगर और ऊना में 20.5 डिग्री, भुंतर में 19.2, धर्मशाला में 16.8, नाहन में 19.8, सोलन में 18.5, मनाली में 15.6, कांगड़ा में 18.6, मंडी में 21.1, बिलासपुर में 22.5, हमीरपुर में 21.6, जुब्बड़हट्टी में 18, कुफ़री में 11.8, कल्पा में 8.2, कुकुमसेरी में 8.5 और ताबो में न्यूनतम 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने आगाह किया है कि 5 से 7 अक्तूबर तक के दौरान लोग खुले स्थानों पर जाने से पहले सावधानी बरतें। बिजली गिरने और आंधी-तूफान की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
