पटना, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) ।बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने गुरुवार के लिए राज्य के 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य के मध्य और पूर्वी हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें पटना, नालंदा, जहानाबाद,गया, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में शामिल हैं
इन सभी जिलों में तेज हवा, मेघ गर्जन और भारी बारिश समेत आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही यहां पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। किशनगंज में दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उनमें वैशाली, समस्तीपुर और पटना शामिल है। यहां पर भी 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ-साथ तेज बारिश की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 19 अगस्त तक बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने राज्य के लोगों को एडवाइजरी जारी की है कि जलभराव और बाढ़ की स्थिति में लोग ऊंचे स्थानों पर चले जाएं। साथ ही खुले बिजली के तारों से दूर रहे हैं और आकाशीय बिजली के दौरान खुले मैदान समेत ऊंचे पेड़ों के पास खड़े होने से बचें।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
