Uttrakhand

यशवर्धन ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 14वीं रैंक प्राप्त किया

यशवर्धन बिष्ट।

नैनीताल, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के हल्द्वानी निवासी यशवर्धन सिंह बिष्ट ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2025 में राज्य स्तर पर 14वीं रैंक प्राप्त किया है और उनका चयन नैनीताल के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हुआ है, उनकी इस सफलता पर उनके परिचितों, परिवारजनों के साथ क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

यशवर्धन मंजीत बिष्ट और रंजीता बिष्ट के पुत्र हैं। यशवर्धन ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2024 से इस परीक्षा की तैयारी आरंभ की थी। उनकी सफलता उनके माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों के सहयोग और प्रोत्साहन का परिणाम है। वह अपनी सफलता का श्रेय विशेष रूप से अपने शिक्षक-मानस, अनुज, अभिलाष, मीतू,, शुभम, अजय, प्रेरणा और सुष्मिता को देते हैं और उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top