
साईं सुदर्शन शतक से चूके
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन नाबाद शतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जे रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 2 विकेट पर 318 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
इससे पहले आज सुबह भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यशस्वी और केएल राहुल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिला और पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। इसी स्कोर पर जोमेल वारिकन ने केएल राहुल को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। राहुल ने 38 रन बनाए।
इसके बाद यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। इस दौरान यशस्वी ने अपना शतक भी पूरा किया और सुदर्शन ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया। दोनों ने दूसरे निकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी की। 251 के कुल स्कोर पर इस साझेदारी को वेरिकन ने तोड़ा। उन्होंने सुदर्शन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। सुदर्शन ने 87 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद गल और जायसवाल ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच अब तक 67 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 2 विकेट पर 318 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 173 रन और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद हैं।
वेस्टइंडीज के लिए दोनों विकेट जोमेल वेरिकन ने लिया।
————–
(Udaipur Kiran) दुबे
