Uttrakhand

दिव्यांगजनों की राह आसान बनाएगा यश टू एक्सेस ऐप

रुद्रप्रयाग, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिव्यांग की सुगमता को ध्यान में रखते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा यश टू एक्सेस मोबाइल ऐप लांच किया गया है। ऐप के माध्यम से दिव्यांगजन या अन्य नागरिक किसी भी सार्वजनिक स्थल व शासकीय भवन तक दिव्यांगों की पहुंच होने की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। ऐसा नहीं होने की स्थिति में उसकी जानकारी फोटो सहित अपलोड कर सकते हैं।

यह एप ऐप को गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल स्टोर से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप दिव्यांगजनों के हित में एक महत्वपूर्ण डिजिटल माध्यम है, जो उनकी दैनिक समस्याओं को शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाने में सहायक सिद्ध होगा। इस क्रम में, जिला प्रशासन की ओर से जनपद के समस्त शासकीय भवनों एवं सार्वजनिक स्थलों को दिव्यांगजन अनुकूल बनाने की दिशा में आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकांश भवन दिव्यांगजन अनुकूल बना दिए गए हैं।

ऐप को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए यश टू एक्सेस मोबाइल ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोग इस तकनीकी सुविधा का लाभ उठा सकें। शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी विभागों को अपने अधीनस्थ भवनों एवं परिसरों को दिव्यांगजन अनुकूल बनाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसमें शासकीय भवनों के प्रवेश द्वार व अन्य स्थानों पर व्हीलचेयर के अनुकूल रैम्प एवं ढलान, हाथ पकडऩे की रेलिंग, सीढिय़ों और रैम्प्स के किनारे सहारे के लिए मजबूत रेलिंग आदि व्यवस्थाएं करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top