Haryana

यमुनानगर: शुगर मिल के स्टोर में पानी से करोड़ों रुपये की चीनी हुई खराब

शुगर मिल के स्टोर में लगे चीनी के चट्टे

यमुनानगर, 30 जून (Udaipur Kiran) । लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर भारत की सबसे बड़ी सरस्वती शुगर मिल के स्टोर में पानी घुसने से वहां लगे चीनी की चट्टे खराब हो गए। जिसमें करोड़ों रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। स्टोर से कर्मचारियों द्वारा पानी निकाल कर सफाई करने का काम जारी है।

सरस्वती शुगर मिल के स्टोर इंचार्ज शिवकुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार रात से ही हो रही बारिश के कारण शुगर मिल के पिछले नाले की तरफ से अधिक अतिक्रमण होने के कारण स्टोर में पानी भर गया। जिस वजह से स्टोर में लगे चीनी चट्टे के चारों तरफ पानी जमा हो गया। जिस कारण से दो लाख 20 हजार क्विंटल चीनी के बैग खराब हो गए और लगभग 50 करोड़ रुपये के नुकसान होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि इसकी सूचना शुगर मिल के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। फिलहाल कर्मचारियों की सहायता से स्टोर की सफाई कर उसे सुखाया जा रहा है। फिर से पानी ना आए इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि निगम के द्वारा नाले के ऊपर हो रहे अतिक्रमण को ना कभी हटाया गया और ना ही कभी नालों की सफाई हुई है जिसके कारण यह है नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को शहर में हो रहें अतिक्रमण को देखना चाहिए। उन्हें तुरंत इन नालों की सफाई करने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह का नुकसान ना हो।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top