
यमुनानगर, 20 जून (Udaipur Kiran) । सेंट्रल इंडियन ट्रेड यूनियन के बैनर तले कच्चे कर्मचारियों वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर जिला सचिवालय पर प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। जिला अध्यक्ष सुनीता सिंह ने शुक्रवार को बताया कि आज पूरे हरियाणा में कच्चे कर्मचारी न्यूनतम वेतन लागू किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यमुनानगर में भी प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर का वेतनमान बहुत कम है और वह कई महीनो तक नहीं मिलता। अपना वेतन लेने के लिए प्रदर्शन करने पड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि न्यूनतम वेतन लागू किया जाए और वेतन हर महीने मिले ताकि वह अपने परिवार का गुजरबसर कर सके। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि पहले पांच साल में वेतन में वृद्धि होती रही है। लेकिन पिछले दस वर्षों से उनके वेतन में वृद्धि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सफाई कर्मियों के लिए एकमुश्त 26 हजार रूपये देने की घोषणा की थी। आज हरियाणा में कच्चे कर्मियों को दिल्ली के मुकाबले वेतन 11 हजार 257 रूपये मिलता है,जबकि दिल्ली में 18 हजार रूपये मिलते है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि कच्चे कर्मियों का वेतन 26 हजार रूपये किया जाए। उन्होंने कहा कि नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल है जिसमें सभी ट्रेड यूनियन के कर्मचारी बढ़कर चढ़कर भाग लेंगे ताकि हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाया जाए और जब तक पक्के नहीं होते तब तक न्यूनतम वेतन लागू करवाया जाए।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
