Haryana

यमुनानगर: 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग बनवाएं आयुष्मान कार्ड : कंवर पाल

लाभार्थी को कार्ड देते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री

यमुनानगर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के सहयोग से भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल, जगाधरी में 70 वर्ष से अधिक के 5 लाख रूपये तक के सैंकड़ों बुजुर्गों के आयुष्मान वय वंदना आयुष्मान कार्ड मौके पर बनाए गए। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने हाल ही में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज शुरू करने की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा कि यमुनानगर में 70 या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी वित्तीय स्थिति की परवाह किए बिना 5 लाख रूपये तक का हेल्थ कवरेज के लिए कार्ड बनाए जा रहें है । उन्होंने बताया कि आयुष्मान वय वंदना स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है, जो उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करती है।

इस योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक निशुल्क इलाज का लाभ उठा सकते हैं और स्वस्थ जीवन जीने में सक्षम हो सकते हैं। भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व आमजन उपरोक्त स्वास्थ्य संस्थानों पर 70 वर्ष व अधिक आयु वाले बुजुर्गो को अधिक से अधिक संख्या में वय वंदना आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मोदी सरकार की हर योजना को हरियाणा में लागू कर नागरिकों को सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top