Haryana

यमुनानगर: नशे के विरुद्ध एनसीसी कैडेटस को किया जागरूक

कार्यकम में एनसीसी  कैडेटों को शपथ दिलाते अधिकारी

यमुनानगर, 18 जून (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 97वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 500 कैडेट्स के साथ साथ एनसीसी प्रशिक्षक और अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बुधवार को कैडेट्स को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष सरकार द्वारा योग युक्त और नशा मुक्त का नारा दिया गया है। यह वर्ष नशा मुक्त हरियाणा को बल प्रदान करता है। इस वर्ष ही साइकिल यात्रा निकाल कर नशा मुक्त प्रदेश का नारा दिया गया है। उन्होंने कहा विधि के अनुसार नशे दो प्रकार के हैं। एक प्रतिबंधित और दूसरे चेतावनी युक्त। यद्यपि दोनों प्रकार के नशे मनुष्य के लिए घातक हैं तथापि प्रतिबंधित नशे मनुष्य के तन, मन और मस्तिष्क को समूल नष्ट कर देते हैं।

उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के बारे विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि नशा मुक्त हरियाणा अभियान को साकार करने के लिए प्रतिदिन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो जागरूकता के माध्यम से भी समझाया जा रहा है। ताकि कोई व्यक्ति किसी के बहकावे में आकर, धन के लोभ में जाकर, अज्ञानतावश अथवा जानबूझकर नशे के चंगुल में न फंसे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर सच्चे नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सकता है। कार्यक्रम में शपथ ग्रहण कराई गयी।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top