Haryana

यमुनानगर: संवाद कार्यक्रमों से मजबूत होता है संगठन : बंतो कटारिया

कार्यक्रम ने बंतो कटारिया और विधायक घनश्याम दास अरोड़ा

यमुनानगर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । यमुनानगर के गोबिंदपुरी रोड स्थित कार्यालय पर पूर्व मेयर एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा, हरियाणा

मदन चौहान के नेतृत्व में सामाजिक समरसता, संगठनात्मक संवाद और जनसेवा के मूल्यों को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा हरियाणा की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ यमुनानगर विधानसभा के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भी विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शनिवार को बंतो कटारिया ने कहा कि इस तरह के संवादमूलक कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिएं, जिससे हम आप सभी को सुनें और आप हमें अपने विचारों से अवगत कराएं।

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भी अपने वक्तव्य में कहा, “जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के बीच ऐसा संवाद संगठन की ऊर्जा को बढ़ाता है। मैं मदन चौहान को इस पहल के लिए बधाई देता हूं और अपेक्षा करता हूं कि भविष्य में भी ऐसे सार्थक आयोजन होते रहें।

मदन चौहान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल आपसी संवाद बढ़ता है, बल्कि समाज और संगठन दोनों को एक सकारात्मक दिशा मिलती है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top