Haryana

यमुनानगर: केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं से लोगों में क्रांतिकारी बदलाव आया: कंवर पाल

कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल

यमुनानगर, 16 जून (Udaipur Kiran) । नरेन्द्र मोदी लगातार 11 वर्ष से भारत देश के प्रधानमंत्री के रूप में सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं। उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सोमवार को जगाधरी शहर के वार्ड नंबर 7 सेक्टर 17 में विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में आमजन को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की 11 साल की उपलब्धियां के बारे में अवगत कराया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इन 11 वर्षों में तेजी से विकास कार्य हुआ है। भारत की अर्थव्यवस्था दो ट्रिलियन डॉलर थी लेकिन आज वह दो ट्रिलियन से बढ़कर 4.3 ट्रिलियन बन गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने इन 11 वर्षों में परिश्रम से परिकाष्ठा की एक मिसाल दी है। उन्होंने कहा कि कार्यकाल विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के “संकल्प की सिद्धि“ का स्वर्णिम काल बन रहा है।

अन्नदाताओं को डीबीटी द्वारा आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। किसान भाइयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री सोलर योजना के माध्यम से सशक्त किया जा रहा है। भारत देश के करोड़ों युवाओं की पहली पसंद के रूप में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी हैं। जनधन योजना , स्टार्ट अप योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान भारत योजनाओं से भारत देश के लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आया है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top