
यमुनानगर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला कृषि विभाग व पुलिस ने थाना बुडिया के गांव बीबीपुर व कनालसी के बीच एक गोदाम में छापा मारा और वहां रखे अवैध 450 बैग यूरिया खाद को जप्त कर गोदाम को सील कर दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।
जिला कृषि विभाग के उप निदेशक डॉक्टर आदित्य डबास ने शनिवार को बताया कि गांव बीबीपुर और कनालसी के बीच स्थित एक गोदाम में कृषि में इस्तेमाल करने वाला यूरिया का अवैध रूप से भंडारण और आपूर्ति किए जाने का मामला सामने आया है। थाना बुडिया व उपमंडल कृषि अधिकारी अजय कुमार ने मौके पर निरीक्षण किया तो पाया गया कि एक संगठित गिरोह द्वारा यह अवैध कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा था।
गोदाम से 450 बैग (प्रत्येक 45 किलोग्राम) यूरिया बरामद किया गया। जिसे नैशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड, भटिंडा द्वारा उत्पादित किया गया था। यह यूरिया बिना वैध लाइसेंस के रखा गया था और इसका उपयोग प्लाईवुड उद्योगों में किए जाने के उद्देश्य से किया जा रहा था, जोकि केवल कृषि कार्यों के लिए अनुमोदित है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में संबंधित गिरोह के खिलाफ तत्काल केस दर्ज किया गया है। फिलहाल।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
