
-फिल्म का नाम 120 वीर अहीर की कर रहे हैं मांग
गुरुग्राम, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । फिल्म 120 बहादुर को लेकर यदुवंशी समाज लगातार विरोध कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार को यहां खेडक़ीदौला टोल प्लाजा के पास चल रहे अहीर रेजीमेंट धरना स्थल पर महापंचायत आहुत की गई। महापंचायत मेंं एक स्वर में लोगों ने कहा कि फिल्म का नाम 120 बहादुर की बजाय 120 वीर अहीर होना चाहिए।
महापंचायत में आम और खास लोगों ने शिरकत की। सामाजिक संस्थाओं से लेकर राजनीतिक दलों के लोग यहां पहुंचे। सभी ने एक स्वर में फिल्म निर्माणकर्ताओं से यह अपील की है कि यदुवंशी समाज की भावनाओं का वे ख्याल रखें। फिल्म को न्यायपूर्ण तरीके से पेश करें। महापंचायत में डॉ. टीसी राव, कर्नल चंदू लाल, कर्नल महाबीर यादव, मेजर एसएन यादव, कमांडर वीपी यादव, वेद यादव, साध्वी पुष्पा शास्त्री, अरुण यादव, सोचन सरपंच, सतीश पार्षद, रविंद्र फौजी, धर्मपाल यादव, राजबीर यादव, धर्म सिंह नंबरदार व सचिन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 1962 में भारत व चीन के बीच हुए युद्ध में रेजांगला की ऐतिहासिक लड़ाई में शौर्यता से लडऩे वााले 12 कुमाऊं बटालियन को सरकार की ओर से वीर अहीर की उपाधि दी गई थी। इस इतिहास को फिल्म निर्माता पढ़े। इसी आधार पर यदुवंशी समाज फिल्म का नाम 120 वीर अहीर रखने की मांग कर रहा है। 120 बहादुर वीर नाम 114 वीर शहीदों का भी अपमान है और युद्ध के इतिहास को भी गलत तरीके से पेश करता है। महापंचायत में कहा गया कि 21 नवंबर को फिल्म रिलीज का दिन रखा गया है। इससे पहले फिल्म का नाम बदला जाना चाहिए।
(Udaipur Kiran)
