Uttar Pradesh

यदुपति सिंघानिया मेमोरियल नेशनल सर्किट स्क्वैश टूर्नामेंट 17 नवम्बर से

स्क्वैश टूर्नामेंट

प्रयागराज, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । यदुपति सिंघानिया मेमोरियल स्क्वैश ओपन 2025 का आयोजन 17 से 20 नवम्बर तक अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, प्रयागराज में किया जाएगा। प्रतियोगिता में 21 राज्यों से 11 वर्गों में कुल 219 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। यह राष्ट्रीय सर्किट टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश स्क्वैश रैकेट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

यह जानकारी शनिवार को अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उत्तर प्रदेश स्क्वैश रैकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष माधव कृष्ण सिंघानिया ने दी। उन्होंने बताया कि यदुपति सिंघानिया मेमोरियल स्क्वैश ओपन, उत्तर प्रदेश स्क्वैश कैलेंडर में एक विशेष स्थान रखता है। यह स्वर्गीय यदुपति सिंघानिया की खेल विकास के प्रति अटूट निष्ठा और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उनके प्रयासों को समर्पित है।

उत्तर प्रदेश स्क्वैश रैकेट्स एसोसिएशन के सचिव विनय पांडेय ने कहा कि यह टूर्नामेंट प्रतिस्पर्धा के लिए एक महत्वपूर्ण मानक स्थापित करता है और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। चार दिवसीय यह आयोजन विभिन्न आयु वर्गों अंडर पुरुष 11, 13, 15, 17, 19 एवं महिला वर्ग में अंडर 15, 17, 19 नॉक आउट बेसिस पर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग के विजेता को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। फाइनल प्रतियोगिता 20 नवम्बर को होगी।

यदुपति सिंघानिया खेल रत्न पुरस्कारसचिव ने बताया कि अंतिम दिन यदुपति सिंघानिया खेल रत्न पुरस्कार (जो उप्र में स्क्वैश खेल के प्रचार और विकास में योगदान हेतु दिया जाता है) न्यायमूर्ति डी.पी. सिंह (सेवानिवृत्त) को प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार डॉ. एन.के. पांडेय संस्थापक सचिव द्वारा आरम्भ किया गया था, जो स्वर्गीय अध्यक्ष यदुपति सिंघानिया की खेल के प्रति प्रेम और समर्पण की स्मृति में दिया जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र