
हरिद्वार, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्वावधान में समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी पदों हेतु लिखित परीक्षा 27 जुलाई रविवार को एकल पाली में पूर्वाह्न 10.00 बजे से 01.00 बजे तक सम्पन्न होगी। उक्त परीक्षा जनपद हरिद्वार के 6 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जानी है।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार ने बताया कि केन्द्रों पर परीक्षा को नकल विहीन, पारदर्शी, सुव्यवस्थित, निर्विघ्न एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों के आस -पास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा 163 लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड नकल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में परीक्षा भवन , उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमिशन हरिद्वार, एचईसी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन लक्सर रोड जगजीतपुर हरिद्वार, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लक्सर रोड जगजीतपुर हरिद्वार, शांति मेमोरियल पब्लिक स्कूल लक्सर रोड जगजीतपुर कनखल हरिद्वार, ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर हरिद्वार, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सीतापुर हरिद्वार शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
