Madhya Pradesh

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आज खिलाई जाएगी कृमिनाशक एलबेंडाजोल गोली

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (प्रतिकात्मक तस्वीर)

भोपाल, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आज (मंगलवार को) 01 से 19 साल के बच्चों को स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में एल्बेंडाजोल गोली खिलाई जाएगी। इसके साथ ही 20 से 49 साल की ऐसी महिलाएं जो गर्भवती एवं धात्री नहीं हैं, उन्हें भी इस दवा का सेवन करवाया जाएगा। भोपाल में लगभग साढ़े नौ लाख बच्चों को गोली का सेवन करवाया जाएगा। इस गोली से पेट में होने वाले कीड़ों के संक्रमण से बच्चों का बचाव होता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को एलबेंडाजोल दवा उपलब्ध करवाई गई है। गोली सेवन के तरीकों एवं इससे होने वाले फायदों की जानकारी के लिए स्कूलों में नोडल टीचर को प्रशिक्षित किया जा चुका है। स्कूलों में ये दवा नोडल टीचर की उपस्थिति में खिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि पेट में होने वाले कीड़ों के संक्रमण से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास बाधित होता है एवं स्कूल में बच्चों की उपस्थिति एवं शैक्षणिक उपलब्धि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कृमिनाशक दवा का सेवन करवाकर कृमि से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकता है। एनीमिया से बच्चों के बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास के साथ ही शारीरिक वृद्धि पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। यह गोली पूरी तरह से सुरक्षित होती है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top