Madhya Pradesh

उज्जैन : चंदेल की पुण्यतिथि पर साहित्यकारों का किया सम्मान

चंदेल की पुण्यतिथि पर साहित्यकारों का किया सम्मान

उज्जैन, 28 जून (Udaipur Kiran) । पत्रकार ठाकुर शिवप्रताप सिंह की जयंती पर सम्मान समारोह हुआ। अध्यक्षता डॉ . हरिमोहन बुधौलिया ने की। चंद्रभानसिंह चंदेल ने बताया कि अतिथि डॉ. उर्मि शर्मा, प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। स्वागत भाषण वरिष्ठ पत्रकार अनिलसिंह चंदेल ने दिया। कार्यक्रम में गोपालकृष्ण निगम, डॉ. नेत्रा रावणकर, डॉ. सुरेश यादव, डॉ. अप्रतुलचंद्र शुक्ला, डॉ. रश्मि मोयदे, डॉ. रूपा भावसार, अनिल पांचाल, धनसिंह चौहान, हरिशंकर वट, तरुण उपाध्याय, शुभम शर्मा, हर्ष सैनी, अमित जैन को सम्मानित किया गया। संतोष सुपेकर, नरसिंह इनानी, डॉ. रमेशचंद्र चांगेसिया, डॉ. रफीक नागौरी, सुगनचंद्र जैन, मानसिंह शरद, उदयसिंह चंदेल, डॉ. पुष्पा चौरसिया, अरविंद सिंह चंदेल, हरदयाल सिंह ठाकुर, अर्जुन सिंह चंदेल, मदनलाल लालावत, माया बदेका, एसएन शर्मा, जय सिंह, सुरेंद्र मोहन अग्रवाल उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top