
धमतरी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारबोद के अवसर पर शहर के गांधी मैदान में रविवार को कुश्ती का खुला दंगल का आयोजन हुआ। इसमें बाल पहलवानों से लेकर 50 साल से ज्यादा उम्रदराज पहलवानों ने भी भाग लेकर अपना दांव-पेंच दिखाया। देर शाम तक कुश्ती का मुकाबला चलता रहा, जहां करीब 150 पहलवानों के बीच मुकाबला हुआ। विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। मंच पर रिटायर्ड प्रोफेसर एआर थिटे, सत्यवान यादव, एमआईसी मेम्बर अखिलेश सोनकर, पार्षद कुलेश सोनकर, गजेन्द्र कंवर का स्वागत किया गया। इसके अलावा उस्ताद लक्ष्मण रजक, भगवान सिंह यादव, राम, कृष्णा सोनकर, संतोष साहू, बबलू यादव, विकास ठाकुर, प्रकाश यादव, अंकालू भोयर, दीपक छाटा, मेघनाथ यदु, कृष्णा साहू, लक्ष्मण साहू का सम्मान किया गया। यह खुला दंगल देर रात तक चली, जिसमें शहर के बांसपारा, बनियापारा, आजादी चौक, बठेना, हटकेशर, गोकुलपुर, भटगांव, बालोद, रायपुर अखाड़ा के करीब 150 पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती का खुला दंगल देखने कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ रही।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
