Sports

डब्ल्यूपीएल ऑक्शन: दिल्ली कैपिटल्स ने एन. श्री चरणी को 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा

भारतीय क्रिकेट की उभरती स्पिनर एन. श्री चरणी

नई दिल्ली, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 की नीलामी में भारत की उभरती स्पिनर एन. श्री चरणी एक बार फिर सुर्खियों में रहीं। दिल्ली कैपिटल्स ने इस लेफ्ट-आर्म स्पिनर को 1.3 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार उभरते प्रदर्शन ने उन्हें इस नीलामी की सबसे चर्चित खिलाड़ियों में शामिल कर दिया था।

श्री चरणी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। बोली की शुरुआत यूपी वॉरियर्स ने की, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स भी दौड़ में शामिल हो गई। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला 75 लाख रुपये तक पहुंचा, जहां यूपी ने हाथ खींच लिया, लेकिन अचानक यूपी ने फिर से 90 लाख की बोली के साथ वापसी की। हालांकि, दिल्ली ने तुरंत जवाब देते हुए बोली को 1.3 करोड़ रुपये तक ले जाकर खिलाड़ी को अपने साथ कर लिया।

डब्ल्यूपीएल 2025 के दौरान श्री चरणी अनकैप्ड थीं, फिर भी दिल्ली और मुंबई के बीच तीखी बोली हुई थी, जिसके बाद दिल्ली ने 55 लाख में उन्हें खरीदा था। पिछले एक साल में उनका कद लगातार बढ़ा है। पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर्स तक उनकी गेंदबाजी पर कप्तान भरोसा करते हैं। दबाव में भी नियंत्रण और संयम बनाए रखने की उनकी क्षमता उन्हें टी20 क्रिकेट में बेहद मूल्यवान बनाती है।

2025 में उनके प्रदर्शन ने उनकी प्रतिष्ठा और मजबूत की। भारत की वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम में उन्होंने 14 विकेट झटके, जो भारतीय खिलाड़ियों में दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा था। खास बात यह रही कि जून तक वह प्लेइंग इलेवन की पहली पसंद भी नहीं मानी जा रही थीं, लेकिन कुछ ही महीनों में वह टीम की अहम सदस्य बन गईं।

श्री चरणी की यह छलांग भारतीय महिला क्रिकेट के नए दौर की झलक पेश करती है, जहां प्रतिभा और प्रदर्शन खिलाड़ियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे