Sports

डब्ल्यूपीएल 2026 ऑक्शन — जेस जोनासन ने वुमेंस प्रीमियर लीग नीलामी से नाम वापस लिया

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ऑलराउंडर जेस जोनासन

नई दिल्ली, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ऑलराउंडर जेस जोनासन ने चोट के कारण वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया है।

खिलाड़ी की अनुपलब्धता का खुलासा गुरुवार को हुए प्री-ऑक्शन ब्रीफिंग में किया गया।

बाएं हाथ की इस स्पिनर को डब्ल्यूपीएल 2023 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था। तब से अब तक वह टीम के लिए 24 मैच खेल चुकी हैं, जिनमें उन्होंने 295 रन बनाए और 33 विकेट अपने नाम किए।

जोनासन दिल्ली कैपिटल्स टीम की प्रमुख सदस्य रही हैं और फ्रेंचाइज़ी को पिछले तीनों सीज़न में डब्ल्यूपीएल फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

पांच बार की टी20 वर्ल्ड कप विजेता जेस जोनासन अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी फ़ॉर्मेट मिलाकर 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे