Jammu & Kashmir

सिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर खानपुर में हुई पूजा-अर्चना

सिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर खानपुर में हुई पूजा-अर्चना

जम्मू, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । खानपुर स्थित सिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर आर.एल. कैथ भी अपने साथियों के साथ मंदिर पहुंचे और प्रदेश में सुख-शांति एवं सबके कल्याण की कामना की।

कैथ ने बताया कि मान्यता के अनुसार ऋषि व्यास के पुत्र शुकदेव के जन्म के समय 84 सिद्धों का जन्म एक साथ विभिन्न स्थानों पर हुआ था, जिनमें से बाबा गरीबनाथ जी भी एक माने जाते हैं। वे भगवान दत्तात्रेय के शिष्य थे। उन्होंने कहा कि सावन माह में की गई प्रार्थनाओं का विशेष आध्यात्मिक महत्व होता है, जिससे श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top