
जयपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । गौ माता के सम्मान के लिए रविवार सुबह अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट से जेएलएन मार्ग पर विश्व की पहली गौ-सम्मान दौड -गौ रन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में शहर और आसपास के इलाकों से युवा अपने -अपने परिवार फिटनेस ग्रुप के लोग शामिल हुए। सुबह साढ़े 5 से 7 बजे तक गौ -रन का आयोजन हुआ। जिसमें 5 किमी और 10 किमी की अलग-अलग कैटेगरी की गौ -रन का आयोजन हुआ। गौ-सम्मान के लिए इस रन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। गौ माता के सम्मान के लिए आयोजित हुई दौड़ में शहरवासियों ने एक नया संदेश दिया।
प्रतिभागियों ने रन के दौरान अपनी भक्ति और फिटनेस दोनों का समन्वय दिखाया। परिवारों, बच्चों और वॉक ग्रुप्स के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। गौ सम्मान दौड़ के समापन पर अमरनाथ महाराज ने मंच से सभी लोगों को एक साथ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा के पाठ करावाए। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने एक साथ हनुमान चालीस के पाठों का गुणगान किया। एक स्वर में हुए हनुमान चालीसा के पाठ से अल्बर्ट हॉल का माहौल भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम आयोजन भरत राज ने बताया कि यह विश्व में पहली बार हुआ है जब गौ माता के सम्मान के लिए हजारों युवा सड़क पर एक साथ उतरे और दौड़ लगाई। लेकिन गौ माता के प्रति प्रेम दिखाने के लिए इस स्तर पर यूथ का जुड़ना एक ऐतिहासिक घटना है। भरत चौधरी ने बताया कि यह पहल सिर्फ रन नहीं है, बल्कि युवाओं में जागरूकता और सांस्कृतिक जुड़ाव बढ़ाने का प्रयास है। 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दोनों श्रेणियों में अलग-अलग आयु वर्ग के लिए कैटेगरी बनाई गई। रन पूरी करने वाले विजेताओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित करने के साथ नकद उपहार भी दिए गए।
गौरन 2025 ने रचा विश्व इतिहास
एक साथ बने तीन रिकॉर्ड
गौमाया के फाउंडर डॉक्टर सीताराम गुप्ता ने बताया कि विश्व इतिहास में दर्ज होकर तीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं जिसमें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त हुए हैं। वहीं इस प्रकार के आयोजनों से पर्यावरण संरक्षण एवं गौ संवर्धन के प्रति जन जन तक चेतना को पहुंचाया जा सकेगा
गौमाता के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गौरन 2025 के चेयरमैन राजू मंगोड़ी वाला ने बताया कि गाय हमारी सनातन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है तथा इसके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। वहीं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के रिप्रेजेंटेटिव योगेश मित्तल एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के रिप्रेजेंटेटिव राजा मुकीम ने रिकॉर्ड के मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किये।
इस अवसर पर चीफ एडवाइजर डॉक्टर पीएम भारद्वाज, उपाध्यक्ष नवीन भंडारी, विशिष्ट सहयोगी अजय गुप्ता संघ के वरिष्ठ प्रचारक बहुत से संत महंत व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran)