RAJASTHAN

विश्व शौचालय दिवस, बदलती दुनिया में स्वच्छता थीम पर कई कार्यक्रम आयोजित

निगम

जयपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । विश्व शौचालय दिवस प्रतिवर्ष 19 नवम्बर को मनाया जाता है, इस वर्ष बदलती दुनिया में स्वच्छता थीम के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कड़ी में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर में एस्पिरेशनल शौचालयों का ऑनलाइन लोकार्पण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 7 नगरीय निकायों—जोधपुर, भरतपुर, गंगापुर सिटी, जयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़ एवं शाहपुरा (जयपुर)—में नव निर्मित 10 पिंक (महिला) शौचालयों का लोकार्पण नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सचिव स्वायत्त शासन विभाग रवि जैन एवं स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

सचिव रवि जैन ने इस अवसर पर बताया कि सभी नगरीय निकायों में एस्पिरेशनल या पिंक टॉयलेट्स का निर्माण चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों सहित प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित, सम्मानजनक एवं सुलभ शौचालय सुविधा उपलब्ध कराना है। राज्य में 7,938 शौचालय सीटों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से 672 सीटों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। बजट घोषणा 2024-25 के अंतर्गत 86 पिंक टॉयलेट ब्लॉक्स (458 सीटें) के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है, जिनमें 132 सीटों का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अतिरिक्त, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 500 पिंक टॉयलेट्स के निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है, जिनमें से 422 टॉयलेट ब्लॉक्स को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। लोकार्पण के दौरान मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सभी नगर निकायों को निर्देशित किया कि एस्पिरेशनल या पिंक (महिला) शौचालयों की गुणवत्ता, नियमित रखरखाव और जनसुलभता सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रदेश की शहरी स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं जनहितकारी बनाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य अभियंता प्रदीप गर्ग, अरुण व्यास सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे । वहीं नगर निगम के आदर्श नगर जोन के वार्ड 93 में पिंक टॉयलेट पर विशेष गतिविधियां करवाई गईं, जिसमें महिलाओं को वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई और स्वच्छता का महत्व समझाया गया। स्कूल के बच्चों को भी पिंक टॉयलेट का भ्रमण करवाया गया और स्वच्छ शौचालय हमारी शान विषय पर रंगोली बनवाई गई। कार्यक्रम के दौरान पिंक रिबन बांधकर महिलाओं को यह संदेश दिया गया कि पिंक टॉयलेट महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सुविधा का प्रतीक है। महिलाओं को उनके लिए बनाए गए इस विशेष टॉयलेट की सभी सुविधाओं एवं सुरक्षा प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में आदर्श नगर जोन के उपायुक्त राजेन्द्र कुमार सहित सभी संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही स्कूल की छात्राएं और स्थानीय महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश