HimachalPradesh

विश्व डाक दिवस एवं राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2025 उत्सव हुआ शुरू

धर्मशाला, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय डाक विभाग द्वारा 6 से 10 अक्तूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक डाकघर, धर्मशाला रविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवधि के दौरान विभिन्न विषयों पर जागरूकता एवं सहभागिता आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य जनता के साथ डाक विभाग के संबंधों को और सशक्त बनाना है।

उन्होंने बताया कि 6 अक्तूबर को प्रौद्योगिकी दिवस पर डाक सेवाओं में डिजिटल नवाचार और आधुनिक तकनीक के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए क्विज प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जबकि 7 अक्तूबर को वित्तीय समावेशन दिवस पर संपूर्ण सुकन्या ग्रामों में वित्तीय साक्षरता शिविर, पीएलआई, आरपीएलआई प्रचार अभियान तथा डाक चैपाल का आयोजन किया जाएगा, ताकि ग्रामीण स्तर पर वित्तीय सशक्तिकरण को बल मिल सके। इसके अलावा 8 अक्तूबर को फिलेटली एवं नागरिक केन्द्रित सेवाएँ दिवस पर विद्यालयों में पत्र लेखन प्रतियोगिता, ढाई आखर कार्यक्रम, फिलेटलिस्ट मीट तथा आधार नामांकन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों में डाक सेवाओं के प्रति रुचि और जुड़ाव बढ़े, इसके साथ ही 9 अक्तूबर को विश्व डाक दिवस पर इस वर्ष की थीम “पोस्ट फाॅर पीपल, लोकल सर्विस ग्लोबल रीच” पर आधारित कार्यक्रमों में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान तथा पोस्टाथाॅन वाॅक जैसी गतिविधियां शामिल होंगी, जो पर्यावरण संरक्षण और सेवा भावना दोनों को दर्शाती हैं जबकि 10 अक्तूबर केा ग्राहक दिवस पर “हैप्पी कस्टमर्स टेस्टीमोनियल्स” प्रस्तुत किए जाएंगे तथा ग्राहक व्यवहार पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभाग और जनता के बीच संवाद को प्रोत्साहित किया जाएगा।

अधीक्षक डाकघर ने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य डाक विभाग की “जनता के लिए, जनता के साथ” की भावना को और अधिक मजबूत बनाना, स्थानीय सेवाओं के महत्व को रेखांकित करना तथा जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top